Adhyatm

Sunday, 12 February 2017

॥ श्री गीताजी की महिमा॥

नमस्कार

    गीता जी से पहले हमें गीता जी की महिमा को जानना आवश्यक है । भागवत गीता के सभी अध्याय गीता प्रेस गोरखपुर की पुस्तक से लिए जा है। गीता प्रेस वह महान प्रेस है जिसने आध्यात्म को एक नया आयाम दिया और अध्यात्म के ज्ञान को घर- घर तक पहुचाया। हम गीता प्रेस को  ह्रदय से प्रणाम करते है और धन्यवाद करते है। 


॥ श्री गीताजी की महिमा॥  


वास्तव में  श्रीमद्भागवत गीता माहात्म्य वर्णन करने के लिए किसी का भी सामर्थ्य नहीं है ; क्योकि यह एक परम रहस्यमय ग्रन्थ है । इसमे सम्पूर्ण वेदों का सार-सार संग्रह किया गयाया  है । इसकी संस्कृत इतनी सरल और सुन्दर है की थोड़ा अभ्यास करने से मनुष्य उसको सहज ही समझ सकता है; परंतु इसका आशय इतना गंभीर है की आजीवन निरंतर अभ्याश करते रहने  भी उसका अन्त नहीं आता। प्रतिदिन नये -नये भाव उत्पन .......



0 comments:

Post a Comment