Adhyatm

Sunday, 19 March 2017

Sanwariyo ha seth- सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है




॥ श्री हरि:॥ 
सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है
*
सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है

यह तो जाने दुनिया सारी है 



राजाओ के राजा, महारानी की रानी,
सर मोर मुकुट साजे ।
जोड़ी बड़ी प्यारी, दरबार है प्यारा,
राधा के संग साजे ।
सोने पल में सेठ, सोने पल में सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है...



सांवरिया राधा जी, भक्ता पे है राजी,
करे घणो लाड है ।
भण्डार लुटावे है, हर बात बनावे है, भक्ता रा ठाट है,
देवे छपर फाड़, नहीं इनसो कोई दानी है ।
यह तो सारी दुनिया जानी है...



सुख दुःख में सावरिया, सुख दुःख में राधा जी,
सदा तेरे साथ है ।
मेरी चिंता दूर करे, मेरी विपदा दूर करे,
रख लेवे बात है ।
भक्ता रोतो काम बस इक हाजरी लगानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है...
***

0 comments:

Post a Comment